बालीवुड के शहंशाह की दिलदारी - रील लाइफ के महानायक अमिताभ बच्चन का रियल लाइफ में दिल छू लेने वाला अनूठा सीन।

मुंबई। बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों में काफी ऐक्टिव हैं। उनकी झोली में अभी भी कई सारी फिल्में हैं जिनकी वह शूटिंग कर रहे हैं। आज भी वह एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं। 



अब वह अपनी पहली मराठी फिल्म करने जा रहे हैं। वह एबी आणि सीडी में एक्टर विक्रम गोखले के साथ दिखेंगे। 
यह फिल्म अभी से चर्चा में है और इसके निर्माता अक्षय बारदापुरकर ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं। 
अक्षय ने बताया, फिल्म में अपने किरदार के लिए अमिताभ बच्चन ने मेकर्स से कपड़े नहीं मांगे बल्कि खुद इंतजाम किए थे। हमने उनसे पूछा था कि हम कपड़ों के नाप के लिए टेलर को कब भेजें। 
इस पर बिग बी ने कहा कि चिंता ना करें, वह अपने वॉर्डरोब से कपड़े ले आएंगे। शूट वाले दिन अमिताभ अपनी पूरी वैनिटी वैन ले आए थे जिसमें 20 कपड़े रखे थे। उन्होंने हमसे कहा कि हम चुन लें कि कौन से कपड़े फिल्म में ठीक लगेंगे। 



चूंकि मराठी फिल्मों का बजट दूसरी फिल्मों के मुकाबले कम होता है, ऐसे में बिग बी ने अपने कपड़ों का इंतजाम खुद करना बेहतर समझा।
इस बात का जिक्र करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि अमिताभ बच्चन की इस पहल ने उनकी काफी मदद की।



Popular posts
"छुटैली - झुठैली लुटेरी" दुल्हनों से पीड़ित पुरुषों का अनूठा प्रदर्शन।
Image
फूलों से होली खेल मनाया होली मिलन समारोह , अभिनेत्री सरिका दीक्षित के साथ होली गीतों पर लगाए ठुमके ।मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ और दैनिक कर्मसाक्षी का संयुक्त आयोजन ।
Image
इन्दौर जिले में आपातकालीन प्रोटोकॉल 'लॉक डाउन" - पी.सी. सेठी हास्पिटल बना "आइसोलेशन अस्पताल", रेपिड रेस्पोंस टीम और काल सेंटर बनाने के निर्देश।
Image
बाईक चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त।
Image