फूलों से होली खेल मनाया होली मिलन समारोह , अभिनेत्री सरिका दीक्षित के साथ होली गीतों पर लगाए ठुमके ।मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ और दैनिक कर्मसाक्षी का संयुक्त आयोजन ।
अपनी कलम की नीली लाल रोशनाई से धीर गंभीर और सशक्त हर्फो को उबेर अच्छों अच्छों को तिगनी का नाच नचा देने वालें कलमकार होली आई रे  कन्हाई... रंग बरसे भीगे चुनर वाली...होरी खेले रघुवीरा...आज ना छोड़ेगे  तेरी चुनरिया... जैसे मस्ती भरें मस्त होली गीतो पर थिरकते मटकते ठुमके लगा रहे थे मौका था मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, इंदौर जिला इकाई और कर्मसाक्षी पत्रिका द्वारा स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित होली मिलन समारोह का। जहां फूलों की पंखुड़ियों से जी भरकर पत्रकारों ने होली खेली।

कार्यक्रम की अतिथि इंटरनेशनल लाइफ कोच डॉ. नमिता कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रजनी भंडारी और थियेटर आर्टिस्ट सारिका दीक्षित थी। मंच पर मंजुलता शर्मा, ममता शर्मा,रजनी खेतान  विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम संचालन करते अतिथि परिचय प्रवीण जोशी ने दिया तथा अतिथि स्वागत संभाग अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला,जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार,उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, शरद जैन ने किया। स्वागत भाषण तथा संस्था परिचय सरिता शर्मा, रश्मि किंग रानी ने दिया । अंत मे आभार महासचिव  विद्युत प्रकाश पाठक ने माना। कार्यक्रम में गिरीश कानूनगो, सीमा मनीष शर्मा, भावना शुक्ला, हेमंत व्यास, सांवर  लाल शर्मा,स्वीटी टुटेजा ,अनिल चौधरी,हेमराज यादव,संजय जोशी, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार  साथी उपस्थित थे।

Popular posts
"छुटैली - झुठैली लुटेरी" दुल्हनों से पीड़ित पुरुषों का अनूठा प्रदर्शन।
Image
पत्रकार अधिमान्यता परिचय पत्र नवीनीकरण प्रारंभ, नये अधिमान्यता आवेदन पत्र भी अब लिये जायेंगे आनलाईन।
Image
बाईक चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त।
Image
सुदर्शन क्रिया का विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव, येल यूनिवर्सिटी का शोध,अवसाद, तनाव, मानसिक स्वास्थ्य, सचेतन अवस्था पर सकारात्मक प्रभाव के साथ सामाजिक जुड़ाव में सुधार।
Image