इंदौर । बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड पर लगातार खबरें छापकर खुलासा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र सोनी को कई झूठे मामलों में फंसाए जाने, उन पर एक के बाद एक कई मनमाने मुकदमे लाद देने , लोकस्वामी अखबार का घोषणा पत्र बगैर कोई सूचना दिए निरस्त कर देने के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए आज पत्रकारों ने डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन का वाचन पत्रकार अभिषेक रघुवंशी ने किया । ज्ञापन में कहा गया कि विगत 27 वर्षों से इंदौर से प्रकाशित संझा लोकस्वामी समाचार पत्र अपनी विशिष्ट शैली के लिए जाना जाता रहा है व दस्तावेजी सबूतों के साथ खबरें लिखता रहा है । यही वजह रही कि जब उसने अपनी निर्भीक कलम से हनी ट्रैप कांड का खुलासा करना शुरू किया तो पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के शासन में इस कलम की आवाज को दबाने के लिए संझा लोकस्वामी कार्यालय और इसके स्वत्वाधिकारी तथा संपादक वरिष्ठ पत्रकार श्री जीतेंद्र सोनी पर व्देषपूर्ण ताबड़तोड़ कार्रवाई की । एक के बाद एक मनमाने मुकदमे लाद दिए गए। यहां तक की श्री सोनी के परिवार के सभी पुरुषों पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिए गए ताकि कोई अन्याय के खिलाफ आवाज ना उठा सके। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए।यदि समूचे मामले की जांच हुई तो सच्चाई सामने आ जाएगी ।
प्रजातंत्र के चौथे खंभे रूपी संझा लोकस्वामी का घोषणा पत्र रद्द करके लोकतंत्र का गला भी घोट दिया गया । ये कार्रवाइयां लोकतांत्रिक, मानवाधिकार, संवैधानिक तथा व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन है। यदि यही स्थिति रहेगी तो भविष्य में कोई भी पत्रकार हकीकत नहीं लिख सकेगा और यदि इसी तरह झूठे मुकदमे दर्ज होते रहे तो, कोई भी पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं कर पाएगा, जो भविष्य में लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
कृपया , इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए। ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे।