दहेज प्रताड़ना के आरोपी को भेजा गया जेल।

देवास। घरेलू हिंसा दहेज प्रताड़ना तथा अप्राकृतिक कृत्य कर विडियो वायरल करने की धमकी के अपराध मे आरोपी कृष्णा पिता भारतसिंह गुर्जर निवासी दूधिया खातेंगांव को न्यायालय में पेश किया गया।
जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि ग्राम दुधिया थाना खुडेल जिला इन्दौर हाल निवासी कर्मचारी कालोनी खातेंगांव में हाजिर थाना आकर एक टाईपसुदा आवेदन लाकर पेश किया गया जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी दि 22.04.19 को कृष्णा निवासी दूधिया के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी।
शादी में फरियादिया के पिता ने दहेज में सोने चाॅदी के जेबरात, सामान व कपडे़ एवं 50 हजार रूपये नगद दिये थे। शादी के बाद 7-8 दिन तक उसे ठीक तरह से रखा फिर उसके बाद उसके पति,देवर,सास,ससुर,व मौसी सास सभी मिलकर उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे और बोले कि दहेज में कार और कम से कम 05 लाख रूपये और देने थे तथा उसका पति कृष्णा उसके साथ अप्राकृतिक संभोग जबरन करता था और बोलताद था कि तेरा वीडियो बना लिया है। अगर कार और 05 लाख रूपये नही दिये तो समाज में वीडियो वायरल कर तुझे बदनाम कर दूगाॅ। कृष्णा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और जलाकर जान से मारने की धमकी भी देता था। उक्त घटना के बारे में मैनें अपने माता-पिता व काका को बताया तत्पश्चात थाने में जाकर लिखित आवेदन दिया गया।  
शासन की ओर सेे श्री रमेश चन्द्र कारपेंटर (सहायक जिला अभियोजन अधिकारी),खातेंगांव द्वारा उपस्थित होकर मौखिक बहस की गई।  माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा दिया गया।



Popular posts
"छुटैली - झुठैली लुटेरी" दुल्हनों से पीड़ित पुरुषों का अनूठा प्रदर्शन।
Image
फूलों से होली खेल मनाया होली मिलन समारोह , अभिनेत्री सरिका दीक्षित के साथ होली गीतों पर लगाए ठुमके ।मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ और दैनिक कर्मसाक्षी का संयुक्त आयोजन ।
Image
दिल्ली हिंसा अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर बोली ममता बनर्जी अभी समस्या का हल, राजनीतिक चर्चा बाद में हो सकती है।
Image
मोबाईल चोरी के आरोपी की जमानत निरस्त।
Image
सागौन की अवैद्य कटाई के आरोपी की जमानत निरस्त।
Image