कोरोना केसो में पांच गुना वृद्धि के साथ भारत विश्व में सातवें स्थान पर, एक महीने में 160000 से ज्यादा संक्रमित, 1 मई को 37000 एक जून को 197000 के करीब।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण मामले में अब भारत दुनिया में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। बीते एक माह के दौरान 1,60,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए। 1 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या 37,257 थी जो 1 जून को रात 10 बजे तक 1,97,264 पहुंच गई है। इस प्रकार संक्रमण के मामले में 5 गुना से अधिक वृद्धि एक माह के दौरान हुई है।



मौतों की संख्या 1 मई को 1223 थी जो 1 जून को बढ़कर 5,577 हो गई है। लगभग 5 गुना, 1 मई को एक्टिव मामले 5,056 थे जो बढ़कर 1 जून को 97,292 हो गए हैं, इस प्रकार एक्टिव मामलों में 19 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है।
महाराष्ट्र में 1 मई तक 11,506 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले थे जो आज बढ़कर 70,013 हो गए हैं, इस प्रकार महाराष्ट्र में 6 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। गुजरात में 1 मई तक कोरोनावायरस संक्रमण के 4,721 मामले सामने आए थे जो 1 जून तक बढ़कर 17,217 हो चुके हैं, इस प्रकार 4 गुना के करीब वृद्धि हुई है। 1 मई को तमिलनाडु संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश और राजस्थान से नीचे था जो अब दूसरे पायदान पर पहुंच चुका है और यहां पीड़ितों की संख्या बढ़कर 23,495 हो गई है, हैविगत एक माह के दौरान महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। पूर्वोत्तर के कुछ राज्य भी कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में तेजी से आ रहे हैं।



प्रवासी मजदूरों के पलायन के बाद देश के ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सबसे बड़ी चिंता देश में सक्रिय मामलों की है, जो 19 गुना से अधिक बढ़ चुके हैं। अभी भी पूरे देश में लगभग 20 लाख लोग क्वॉरेंटाइन में हैं, जिनकी कोरोना जांच आने वाले समय में करना आवश्यक है। देश में नए मरीज मिलने के साथ ही कंटेंटमेंट क्षेत्र भी लगातार बढ़ रहे हैं। इन क्षेत्रों के निवासियों को पाबंदी का सामना करना पड़ रहा है वहीं इन क्षेत्रों से निकलकर वायरस दूसरे इलाकों में लगातार फैल रहा है। ऐसी स्थिति में देश की स्वास्थ्य सेवाओं के समक्ष चुनौती बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य सेवा और पुलिस से जुड़े अनेक लोगों के बीच कोरोनावायरस संक्रमण फैल चुका है। सुरक्षाबलों के बीच भी इस वायरस के फैलाव के अनेक मामले सामने आए हैं। ऐसी स्थिति में सरकार ने लॉक डाउन में करीब-करीब 80% ढील दे दी है।ल



Popular posts
"छुटैली - झुठैली लुटेरी" दुल्हनों से पीड़ित पुरुषों का अनूठा प्रदर्शन।
Image
फूलों से होली खेल मनाया होली मिलन समारोह , अभिनेत्री सरिका दीक्षित के साथ होली गीतों पर लगाए ठुमके ।मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ और दैनिक कर्मसाक्षी का संयुक्त आयोजन ।
Image
दिल्ली हिंसा अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर बोली ममता बनर्जी अभी समस्या का हल, राजनीतिक चर्चा बाद में हो सकती है।
Image
मोबाईल चोरी के आरोपी की जमानत निरस्त।
Image
सागौन की अवैद्य कटाई के आरोपी की जमानत निरस्त।
Image