30 जून तक बढाया लाॅकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी की तीन चरणों की गाईड लाईन, धार्मिक स्थलों पर निर्णय 8 जून के बाद, होटल रेस्टोरेंट स्थानीय स्थिति अनुसार।

नई दिल्ली, 30 मई। लाॅकडाउन चार की समाप्ति के एक दिन पहले केन्द्र सरकार गृह मंत्रालय ने लाॅकडाउन पांच की गाईड लाईन जारी कर लाॅकडाउन खुलने की उम्मीद लगा रही आम जनता की उम्मीद पर पानी फिर दिया है। 
केंद्र सरकार गृह मंत्रालय की गाईडलाइन के अनुसार कुछ शर्तों के साथ लॉक डाउन 5 अगले माह 30 जून तक जारी रहेगा । रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू कड़ाई से रहेगा ।



केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि 8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुल सकेंगे ।  
8 जून से ही होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, तमाम शर्तों के साथ खुलेंगे ।
गृह मंत्रालय ने जारी की तीन चरणों की गाईड लाईन।  
देश में लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है. धार्मिक स्थलों को खोले जाने की तैयारी है. लॉकडाउन तीन चरणों में होगा. ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन की कैटेगरी को खत्म करके सिर्फ एक जोन होगा. यह जोन कंटेनमेंट जोन होगा. 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा सकेगा. मास्क लगाना जरूरी है. 
नए निर्देश 1 जून, 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे.
- 24 मार्च, 2020 के बाद पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लागू किया था. केवल जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी गई थी. अन्य सभी गतिविधियों पर पाबंदी थी.
- पहले प्रतिबंधित की गई सभी गतिविधियां चरणबद्ध तरीके से कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में खोली जाएंगी.
- पहले चरण में, धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए एक SOP जारी करेगा.
- दूसरे चरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की इजाजत के बाद स्कूल, कॉलेज खोले जाएंगे.
- पूरे देश में सीमित संख्या में गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.धै ये गतिविधियां हैं: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल।


 





Popular posts
"छुटैली - झुठैली लुटेरी" दुल्हनों से पीड़ित पुरुषों का अनूठा प्रदर्शन।
Image
फूलों से होली खेल मनाया होली मिलन समारोह , अभिनेत्री सरिका दीक्षित के साथ होली गीतों पर लगाए ठुमके ।मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ और दैनिक कर्मसाक्षी का संयुक्त आयोजन ।
Image
दिल्ली हिंसा अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर बोली ममता बनर्जी अभी समस्या का हल, राजनीतिक चर्चा बाद में हो सकती है।
Image
मोबाईल चोरी के आरोपी की जमानत निरस्त।
Image
सागौन की अवैद्य कटाई के आरोपी की जमानत निरस्त।
Image